झरने में डूबने से डेंटिस्ट की मौत

बयाना बयाना पुलिस सर्किल के गढ़ी बाजना थाना क्षेत्र स्थित दर्र बराहना के झरने में डूबने से एक 29 वर्षीय डेंटिस्ट की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा उस वक्त हुआ जब डेंटिस्ट अपनी पत्नी और साली के साथ झरने पर घूमने गया था। चट्टान पर चढ़ते समय उसका पैर फिसला और वह करीब 100 फीट गहरे पानी में समा गया।

करीब 15 घंटे के सघन सर्च ऑपरेशन के बाद शनिवार को शव बरामद किया गया। मृतक की पहचान रुदावल थाना क्षेत्र के गांव रसीलपुर निवासी इंद्रजीत सिंह उर्फ हरवेंद्र सिंह के रूप में हुई है, जो पेशे से डेंटल सर्जन थे और रूपवास कस्बे में एक निजी क्लीनिक संचालित करते थे। हादसे की सूचना मिलते ही गढ़ी बाजना पुलिस के साथ एसडीआरएफ व सिविल डिफेंस की टीमें मौके पर पहुंचीं।

Next Story