ट्रेन की ट्रैक्टर-ट्रॉली से टक्कर , लेकिन रेल डिरेल नहीं

ट्रेन की ट्रैक्टर-ट्रॉली से  टक्कर  , लेकिन रेल डिरेल नहीं
X

बीकानेर जिले के श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में शनिवार सुबह एक बड़ा रेल हादसा टल गया, जब तेज रफ्तार से आ रही दिल्ली सुपरफास्ट एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 22472) से एक ट्रैक्टर-ट्रॉली जा भिड़ी। घटना उस समय हुई जब एक ट्रैक्टर चालक लापरवाहीपूर्वक ट्रॉल़ी सहित रेलवे ट्रैक पर चढ़ गया। दूर से ट्रेन को तेजी से आते देख वह घबरा गया और ट्रैक्टर वहीं छोड़कर कूदकर भाग गया।

ट्रैक पर खड़े भारी वाहन को देखकर लोको पायलट ने तत्काल ब्रेक लगाए और ट्रेन की गति काफी हद तक कम कर दी। इसके बावजूद ट्रेन का ट्रैक्टर से टकराव हुआ, लेकिन राहत की बात यह रही कि झटका लगने के बावजूद इंजन और कोच पटरी पर ही बने रहे। यदि लोको पायलट समय रहते गति नियंत्रित न करता तो कई डिब्बे पटरी से उतर सकते थे और हादसा गंभीर रूप ले सकता था।

टक्कर लगते ही यात्रियों में अफरा-तफरी फैल गई और सुरक्षित होने की कोशिश में कई यात्री ट्रेन से नीचे उतर गए। हालांकि पूरे घटनाक्रम में किसी भी यात्री को चोट नहीं आई। रेलवे कर्मियों ने स्थिति का जायजा लिया और कुछ देर बाद ट्रैक साफ कर ट्रेन को आगे के लिए रवाना किया गया।

घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे पुलिस मौके पर पहुंची। ट्रैक्टर-ट्रॉली को कब्जे में लेकर सीज कर दिया गया। रेलवे पुलिस ने ट्रैक्टर चालक के खिलाफ लापरवाही और रेलवे संपत्ति को खतरे में डालने का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

रेलवे अधिकारियों के अनुसार, ऐसे मामलों में थोड़ी सी लापरवाही भी बड़े हादसे का रूप ले सकती है, इसलिए रेलवे क्रॉसिंग और ट्रैक क्षेत्रों में सुरक्षा नियमों का पालन अनिवार्य है।


Next Story