राजस्थान हाई कोर्ट में तबादले, कई न्यायिक अधिकारियों को नई जिम्मेदारियां

जयपुर। राजस्थान हाई कोर्ट ने मंगलवार को न्यायिक अधिकारियों के व्यापक तबादले और पदस्थापन से जुड़े आदेश जारी किए हैं। इन आदेशों के तहत अलग अलग जिलों में अधिकारियों को नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं।
आदेश के अनुसार श्री कमल छंगानी को सचिव, राजस्थान हाई कोर्ट लीगल सर्विसेज कमेटी जोधपुर के पद से मुक्त कर दिया गया है। अब उन्हें जालोर में जिला एवं सेशन न्यायाधीश के पद पर नियुक्त किया गया है।
जोधपुर हाई कोर्ट में वित्त विभाग के ओएसडी पद पर कार्यरत रणधीर सिंह मिर्धा की सेवाएं हाई कोर्ट को वापस सौंप दी गई हैं। इसके बाद उन्हें उदयपुर स्थित फैमिली कोर्ट नंबर तीन में न्यायाधीश के रूप में पदस्थापित किया गया है।
इसी तरह हाई कोर्ट जोधपुर में रजिस्ट्रार क्लासिफिकेशन वन के पद पर तैनात सीमा मेवाड़ा की सेवाएं भी हाई कोर्ट को पुनः उपलब्ध कराई गई हैं। इसके पश्चात उन्हें अलवर के फैमिली कोर्ट नंबर दो में न्यायाधीश के पद पर नियुक्त किया गया है।
राजस्थान हाई कोर्ट के इन आदेशों के बाद संबंधित जिलों में नई पदस्थापन प्रक्रिया शुरू हो गई है।
