ब्यावर में बाइक पर जा रहे ट्रक चालक कोण गोली मारी,आरोपी की तलाश

ब्यावर गणेश गहलोत जिले के बगड़ी कलालिया गांव में गुरुवार को आपसी रंजिश के चलते फायरिंग बाइक पर जा रहे ट्रक चालक को सामने से एक व्यक्ति ने गोली मार दी , जिसे उपचार के लिए राजकीय अमृतकौर चिकित्सालय (एकेएच), ब्यावर में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों ने ऑपरेशन कर उसकी जांघ में फंसी गोली को बाहर निकाल दिया है।
जानकारी के अनुसार, घायल मदन सिंह बगड़ी कलालिया का निवासी है और पेशे से ट्रक ड्राइवर है। गुरुवार को वह अपने दो साथियों- हरदेव सिंह और राजू सिंह के साथ मोटरसाइकिल पर बगड़ी गांव गया था। लौटते समय जब वे अड़ावाला गांव के पास पहुंचे, तभी सामने से कलालिया निवासी निक्की उर्फ कुलदीप ने पिस्टल से फायरिंग शुरू कर दी। एक गोली मोटरसाइकिल पर बैठे मदन की जांघ में लगी और दूसरी मोटरसाइकिल से टकराकर मिसफायर हो गई। गोली लगने से घायल मदन को पहले भीम के राजकीय अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे ब्यावर रेफर कर दिया गया। ब्यावर के एकेएच में डॉ. पुखराज चौधरी ने ऑपरेशन कर गोली को निकाल दिया।घटना की जानकारी मिलते ही सेंदड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। घायल मदन ने थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि गांव के ही हरदेव सिंह और कुलदीप के बीच पुराना विवाद चल रहा था। आशंका जताई जा रही है कि इसी रंजिश के चलते कुलदीप ने हरदेव को निशाना बनाकर फायरिंग की, लेकिन गोली मदन को लग गई। पुलिस मामले की जांच कर ,हुई है।
