महाकाल मंदिर में चोरी के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार

महाकाल मंदिर में चोरी के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार
X

बारां, । राजस्थान के बारां शहर कोतवाली थाना क्षेत्र में महाकाल मंदिर गणेश कॉलोनी बारां - कोटा रोड़ से चोरी करने वाले 02 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधीक्षक अभिषेक अंदासु ने बताया कि 21दिसंबर को फरियादी गजेन्द्र सिंह पुत्र भंवरसिंह राजपूत 27 निवासी गणेश कॉलोनी कोटा रोड, बारां ने थाना कोतवाली पर रिपोर्ट दर्ज करवाई कि मेरे मकान के पास महाकाल मन्दिर है, दिन के समय कोई अज्ञात व्यक्ति आया व मंदिर से दानपेटी जिसमे करीब 25,000 रुपयेनगद, इसके अलावा 4 किलोग्राम करीब पीतल का घंटा, त्रिशुल पीतल का, 2 बडी व 2 छोटी पीतल की थालियां वजन करीब ढाई किलो, तांबे के बडे व छोटे 08 लोटे चुराकर ले गया। इसी प्रकार 18 दिसंबर को दिन में अज्ञात व्यक्ति महाकाल मन्दिर मे प्रवेश कर शिवजी के लगे हुये शेष नाग तांबे का था, जिसका वजन करीब डेढ किलोग्राम होगा जिसको चुराकर ले गया था। रिपोर्ट पर थाना कोतवाली बारां में प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया।

घटना का खुलासा- एसपी ने बताया कि प्रकरण को गंभीरता से लेकर चोरी की वारदात का खुलासा करने हेतु राजेश चौधरी एएसपी के सुपरवीजन में हरीराम सोनी डीएसपी के निर्देशन में योगेश चौहान कोतवाली के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। गठित टीम ने सदिग्ध आरिफ हुसैन पुत्र जाहिद हुसैन 40 निवासी मदरसा गली श्रमिक कॉलोनी को डिटेन कर गहनता पूछताछ की तो उसने मन्दिर से चोरी करना स्वीकार किया। अनुसंधान में चोरी का माल खरीदने वाले संजय पुत्र शम्भुदयाल वाल्मिकी 35 निवासी मुरलीजी मन्दिर के पास को डिटेन कर किया।मुलजिम संजय के कब्जे से चोरी का माल, मशरुका बरामद कर न्यायालय में पेश किया। जहां दोनो को जेल भिजवा दिया गया।

Next Story