नाकाबंदी के दौरान 86.9 किलो डोडा पोस्त के साथ दो आरोपी गिरफ्तार

पुलिस एवं डीएसटी टीम ने उदयपुर-पिंडवाड़ा फोरलेन पर मोरस चौकी के सामने कार में छिपाकर ले जाया जा रहा 86.9 किलो डोडा पोस्त जब्त किया है। इसके साथ ही एस्कॉर्टिंग कर रही एक अन्य कार के साथ 2 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है। जब्त किए गए डोडा पोस्त की कीमत 13 लाख रुपए बताई गई है। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
जिले में मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत पिंडवाड़ा थानाधिकारी भवानीसिंह राजावत एवं उपनिरीक्षक राजेन्द्रसिंह की अगुवाई में पुलिस एवं डीएसटी टीम द्वारा उदयपुर-पिंडवाड़ा फोरलेन पर मोरस चौकी के सामने नाकाबंदी की गई थी। उस दौरान उदयपुर की ओर से आ रही एक कार को रुकवाकर पूछताछ की जा रही थी, जिस पर एस्कॉर्टिंग का संदेह होने पर पीछे से आ रही कार की तलाशी ली गई, जिसमें छिपाकर ले जाया जा रहा 86.9 किलो डोडा पोस्त बरामद किया गया।
इसके बाद पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई के बाद डोडा पोस्त जब्त कर छोगाराम पुत्र कानाराम रेबारी एवं कालूराम पुत्र बालूराम रेबारी को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। जब्त किए गए डोडा पोस्त की कीमत 13 लाख रुपए बताई गई है। अब पुलिस आरोपियों से पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह डोडा पोस्त कहां से लाया गया था और कहां ले जाया जा रहा था।