जोधपुर में फर्जी जीएसटी रजिस्ट्रेशन मामले के दो आरोपी गिरफ्तार

X
By - vijay |12 Dec 2025 4:20 PM IST
जोधपुर। सरदारपुरा थाना पुलिस ने फर्जी दस्तावेजों के जरिए जीएसटी में रजिस्ट्रेशन करवाने के मामले में 11 महीने से फरार चल रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस कमिश्नर ओमप्रकाश के निर्देश और डीसीपी विनीत बंसल की निगरानी में गठित टीम ने यह कार्रवाई की।
थाना अधिकारी जय किशन सोनी के अनुसार, टीम ने चौपासनी हाउसिंग बोर्ड के सेक्टर 17 में रहने वाले आशीष कुमार पुत्र अशोक कुमार और भीतरी शहर में महेश छात्रावास के पीछे रहने वाले पुरुषोत्तम पुत्र मोहनलाल केला को पकड़ा। दोनों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया गया है, जहां पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है।
Next Story
