चित्तौड़गढ़ में सवा दो क्विंटल अफीम डोडा चूरा बरामद

चित्तौड़गढ़ में सवा दो क्विंटल अफीम डोडा चूरा बरामद
X

चित्तौड़गढ़ जिले के बेगू थाना क्षेत्र में पुलिस और जिला विशेष दल (डीएसटी) ने संयुक्त कार्रवाई करके 221 किलो 670 ग्राम अवैध अफीम डोडा चूरा बरामद किया है।

पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने शुक्रवार को बताया कि अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ जारी अभियान के तहत डीएसटी टीम एवं थाना बेगू पुलिस ने कल रात सादलपुर संयुक्त नाकाबन्दी की। उसी दौरान काटून्दा की तरफ से एक काले रंग की थार जीप सादलपुर की तरफ आयी। पुलिस बल ने उसे रोकने का प्रयास किया तो वे गाड़ी भगाकर ले गये। इस पर पुलिस ने पीछा करके उनकी गाड़ी का टायर पंचर कर दिया

Tags

Next Story