स्कॉर्पियो से 20 लाख की नकदी के साथ दो गिरफ्तार, हवाला का पैसा होने की आशंका

स्कॉर्पियो से 20 लाख की नकदी के साथ दो   गिरफ्तार, हवाला का पैसा होने की आशंका
X

चित्तौड़गढ़ सदर थाना पुलिस ने एक संदिग्ध स्कार्पियो कार से 19 लाख 90 हजार रुपये की नकदी बरामद कर कार को जब्त कर लिया है। प्रारंभिक रूप से यह हवाला का पैसा होने की आशंका है। मामले में दो आरोपियों की गिरफ्तारी भी हुई है। पुलिस का यह मानना है कि यह हवाला का पैसा हो सकता है या फिर हो सकता है कि यह राशि किसी आपराधिक मामले में उपयोग के लिए ले जाई जा रही हो।

जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि त्योहारों को देखते हुए संदिग्ध व्यक्तियों की निगरानी एवं बिना नंबरी वाहनों की धरपकड़ के लिए पुलिस द्वारा अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत एक स्कार्पियो कार संदिग्ध लगी। इस पर टीम ने कार को रुकवाकर चालक व उसके साथी से पूछताछ की। सही जवाब नहीं देने पर कार की तलाशी ली तो एक थैले में कुल 19 लाख 90 हजार रुपये की नकद राशि मिली। कार चालक बाबूलाल पुत्र देवीलाल गुर्जर और उसका साथी उदयलाल पुत्र सोहनलाल गुर्जर धारा 170, 126 बीएनएसएस में गिरफ्तार किए गए हैं।

Next Story