भीषण सड़क हादसे में मोटरसाइकिल पर सवार दो दोस्तों की मौत

भीषण सड़क हादसे में मोटरसाइकिल पर सवार दो दोस्तों की मौत
X


श्रीगंगानगर । राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले में हिंदुमलकोट थाना क्षेत्र में पाकिस्तान सीमा के निकट गांव कोठां के चौराहा के पास एक भीषण सड़क दुर्घटना में मोटरसाइकिल पर सवार दो दोस्तों की मौत हो गई। दुर्घटना की जांच कर रहे सहायक उप निरीक्षक किशनाराम ने बताया कि यह भीषण हादसा कल देर शाम को गांव कोठां के चौराहा से कुछ ही दूरी पर हुआ, जब मोटरसाइकिल तथा ट्रैक्टर में आमने-सामने की टक्कर हो गई। मोटरसाइकिल पर दो युवक वकीलराम भाट (37) और रेशमसिंह मजहबी सिख (39) निवासी खिप्पांवाली जिला फाजिल्का,पंजाब सवार थे। दोनों बुरी तरह जख्मी हो गए। दोनों की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई। जांच अधिकारी ने बताया कि वकीलराम की एक बहन श्रीगंगानगर के नजदीक सदर थाना अंतर्गत पदमपुर मार्ग पर स्थित चक 6-ए में विवाहित है।वकीलराम अपने दोस्त रेशमसिंह के साथ मोटरसाइकिल पर बहन से मिलने के लिए आया था। वहां से दोनों देर शाम को वापस अपने गांव को रवाना हुए तो कोठा चौराहा के पास यह भीषण हादसा हो गया। दोनों दोस्त मजदूरी करते थे। इनके परिवारों की आर्थिक हालत भी बहुत ही कमजोर है। दोनों ही शादीशुदा थे।मृतक वकीलराम के पिता खजानराम भाट द्वारा दी गई रिपोर्ट के आधार पर ट्रैक्टर के चालक पर लापरवाही का आरोप लगाया गया है। खजानराम ने बताया है कि ट्रैक्टर को उसका चालक लापरवाही से चला रहा था और उसने गलत दिशा में जाकर उसके बेटे के मोटरसाइकिल में टक्कर मारी। पुलिस ने दोनों दोस्तों के शव पोस्टमार्टम होने के बाद परिवार वालों के सुपुर्द कर दिए हैं।

Next Story