अलवर में पानी के गड्ढे में डूबने से दो मासूम बच्चों की मौत

अलवर में पानी के गड्ढे में डूबने से दो मासूम बच्चों की मौत
X

अलवर के उद्योग नगर थाना क्षेत्र में स्थित एक पाउडर बनाने वाली फैक्टरी में मंगलवार को दर्दनाक हादसा हो गया। फैक्टरी परिसर में बने पानी से भरे करीब छह फीट गहरे गड्ढे में खेलते समय दो मासूम बालक डूब गए। दोनों को तत्काल बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार मृतक बालकों की पहचान दिवांशु उर्फ विक्की (3 वर्ष) और अंकुश राज (डेढ़ वर्ष) के रूप में हुई है। दोनों बच्चे मूल रूप से शेखपुरा, बिहार के निवासी हैं और उनके पिता दिलीप साहनी फैक्टरी में मजदूर के तौर पर काम करते हैं। दिलीप करीब दस दिन पहले ही अपने परिवार के साथ फैक्टरी में रहने आया था।

हादसे के समय दिलीप फैक्टरी में काम कर रहा था और दोनों बच्चे परिसर में ही खेल रहे थे। खेलते-खेलते वे अचानक पानी से भरे गड्ढे में गिर गए। फैक्टरी में काम कर रहे अन्य श्रमिकों ने उन्हें तत्काल बाहर निकाला और मत्स्य क्षेत्र में स्थित ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां विक्की की इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल अंकुश को जिला अस्पताल से जयपुर रेफर कर दिया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई।

घटना की सूचना मिलते ही उद्योग नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और बालक विक्की के शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। दोनों बेटों की एक साथ मौत से परिवार में कोहराम मच गया है और मां का रो-रोकर बुरा हाल है।

Tags

Next Story