धार्मिक आयोजन के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से दो की मौत, तीन घायल

धार्मिक आयोजन के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से दो की मौत, तीन घायल
X

बारां जिले के अटरू थाना क्षेत्र में सोमवार को मौसम में अचानक आए बदलाव और तेज बारिश के दौरान बड़ा हादसा हो गया। मायथा भेरुजी स्थल पर आयोजित धार्मिक प्रसाद वितरण कार्यक्रम के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से दो लोगों की मौत हो गई जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

थाना अधिकारी कल्याण सिंह के अनुसार, डडवाड़ा गांव निवासी बाबूलाल अपने रिश्तेदारों के साथ मायथा भेरुजी स्थल पर प्रसाद आयोजन में शामिल होने पहुंचे थे। इसी दौरान मौसम ने अचानक रुख बदला और तेज आंधी व बारिश के बीच बिजली गिर गई। हादसे में बाबूलाल के 62 वर्षीय भाई शिव प्रसाद और 32 वर्षीय चेतन मीणा बिजली की चपेट में आ गए, जिन्हें तत्काल बारां जिला अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उपचार के दौरान दोनों की मौत हो गई।

घटना में चंद्रप्रकाश, विनोद और महावीर मीणा को भी झटके और चोटें आईं, जिनका उपचार अस्पताल में चल रहा है। हादसे के बाद आयोजन स्थल पर मातम छा गया और पूरे क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई। V17 जून को 26 जिलों में बारिश का अलर्ट

Tags

Next Story