दो किलो 227 ग्राम एमडी बरामद,तस्कर गिरफ्तार

दो किलो 227 ग्राम एमडी   बरामद,तस्कर गिरफ्तार
X

जयपुर। राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले की हथुनिया थाना पुलिस ने नशे के कारोबार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से सवा दो किलो यानी दो किलो 227 ग्राम एमडी मादक द्रव्य बरामद किया गया है।पुलिस अधीक्षक बी. आदित्य ने बताया कि शुक्रवार देर शाम पुलिस उपाधीक्षक गजेंद्र सिंह राव के नेतृत्व में टीम नाकाबंदी कर रही थी। इसी दौरान एक बिना नंबर की मोटरसाइकिल पर सवार व्यक्ति आता दिखाई दिया। पुलिस ने उसे रोकने का प्रयास किया तो वह नाकाबंदी से भागने लगा।पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ लिया। तलाशी के दौरान उसके पास से बड़ी मात्रा में एमडी ड्रग बरामद हुई। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर यह पता लगाने में जुटी है कि वह यह मादक पदार्थ कहां से लाया और कहां सप्लाई करने वाला था।अधिकारियों के अनुसार, बरामद की गई एमडी की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लाखों रुपये बताई जा रही है। पुलिस मामले की जांच कर तस्करी नेटवर्क के अन्य सदस्यों की तलाश कर रही है।


Next Story