उदयपुर : शिक्षा विभाग ने लिया एक्शन , एईएन-जेईएन निलंबित

उदयपुर : शिक्षा विभाग ने लिया एक्शन , एईएन-जेईएन   निलंबित
X

उदयपुर।

स्वतंत्रता दिवस पर उदयपुर के कोटड़ा थाना क्षेत्र के पाथरपाड़ी गांव स्थित पीएमश्री राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय** में हुए हादसे के बाद शिक्षा विभाग ने **तुरंत सख्ती** दिखाई है।कार्य में प्रथम दृष्टया लापरवाही मानते हुए विभाग ने कार्यवाहक सहायक अभियंता **हेमसिंह (मूल पद तृतीय श्रेणी अध्यापक संविदा पर कार्यरत **सिविल कंसल्टेंट को तत्काल प्रभाव से निलंबित** कर दिया है।

जांच और एफआईआर

घटना पर **उच्च स्तरीय जांच** शुरू कर दी गई है। साथ ही **संवेदक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश** भी दिए गए हैं।

निलंबन के बाद पदस्थाप

निलंबित एईएन हेमसिंह का कार्यालय अब जांच पूरी होने तक **अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक, समग्र शिक्षा, जिला उदयपुर** रहेगा।

कंसल्टेंट की सेवा समाप्त

संविदा पर कार्यरत सिविल कंसल्टेंट की अनुबंध सेवाएं भी राजकार्य में लापरवाही के चलते तुरंत प्रभाव से समाप्त करने के आदेश दिए गए हैं।


Next Story