ग्रीष्म ऋतु में श्वानों का रखें विशेष ध्यान

ग्रीष्म ऋतु में श्वानों का रखें विशेष ध्यान

उदयपुर। बढ़ती गर्मी में ष्वानों को पर्याप्त मात्रा मे जल उपलब्ध नही होन से डिहाईड्रेषन की संभावना बढ़ रही है। पषुपालन प्रषिक्षण संस्थान के उपनिदेषक डॉ. सुरेन्द्र छंगाणी ने बताया कि ष्वान की पानी की आवष्यकता का ध्यान रखना चाहिए। श्वान को अत्यधिक ठंडा या गरम पानी नही देना चाहिए। डॉ. सुरेश शर्मा ने बताया कि निर्जलीकरण की समस्या होने पर पानी के साथ ओआरएस मिलाकर देना चाहिए गर्मियों के मौसम में घर में पाले श्वान को सुबह जल्दी एवं सायंकाल पश्चात ही बाहर वॉक पर लेकर जाएं। संस्थान की डॉ. पदमा मील ने भी उपयोगी सुझाव दिए।

Read MoreRead Less
Next Story