कलक्टर ने जल स्वावलम्बन अभियान प्रथम चरण के संबंध में दिए निर्देश

कलक्टर ने जल स्वावलम्बन अभियान प्रथम चरण के संबंध में दिए निर्देश
X

उदयपुर। मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान 2.0 प्रथम चरण अन्तर्गत विभिन्न विभागों द्वारा की जाने वाली कार्यवाही के संबंध में जिला कलक्टर अरविंद पोसवाल ने समस्त उपखंड व विकास अधिकारियों को पत्र लिखकर दिशा-निर्देश दिए है।

कलक्टर ने विभागीय योजनाओं, एमजी नरेगा ओर राज्य मद में मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान 2.0 के अन्तर्गत अनुमोदित कार्यो की बकाया प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति शीघ्र जारी करने हेतु आवश्यक तकनीकी स्वीकृति एवं तखमीने संबंधित विभाग को प्रेषित करने, एमजी नरेगा मद में जिओ टेंग कार्यों को नरेगा प्लान में अनुमोदित कराने, प्रगति की गति बढाने के लिये ब्लॉक स्तर पर उपखण्ड अधिकारी की अध्यक्षता में 10 मई से पूर्व समीक्षा बैठक आयोजित कर आगामी वर्षा माह से पूर्व अधिकाधिक जल संग्रहण एवं जल संरक्षण के कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान 2.0 के ऑनलाइन पोर्टल चालू होने तक प्रत्येक सप्ताह की सूचना भिजवाने और कार्यवाही उपरांत संकलित प्रगति की सूचना 13 मई को 11 बजे तक आवश्यक रूप भिजवाने के निर्देश दिए।

Next Story