सांसद रावत ने आईजी व एसपी को कड़ी कार्रवाई के दिए निर्देश

By - भीलवाड़ा हलचल |5 July 2024 7:23 PM IST
उदयपुर, सांसद रावत ने आईजी व एसपी को कड़ी कार्रवाई के दिए निर्देश
/ वागड़ क्षेत्र में आए दिन बेखौफ आपराधिक वारदातों व पत्थरबाजी की बढ़ती घटनाओं पर उदयपुर लोकसभा क्षेत्र के सांसद डॉ. मन्नालाल रावत ने शुक्रवार को जयपुर से आईजी व एसपी से फोन पर बात कर गहरी नाराजगी व्यक्त की। सांसद रावत ने आईजी व एसपी को अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए। साथ ही कहा कि कुछ लोग विगत छह-सात सालों से भ्रम फैला रहे है कि आदिवासियों पर आईपीसी लागू नहीं होती है। जिसका क्षेत्र में व्यापक असर पड़ रहा है। इन बढ़ते अपराधों के पीछे कहीं यह मनोविज्ञान तो नहीं। सांसद रावत ने ऐसे अराजक तत्वों के सोशल मीडिया एकाउंट की भी गहनता से जांच करने को कहा है। साथ ही सांसद रावत ने इन वारदातों में घायल व प्रभावितों के बेहतर उपचार व राहत पंहुचाने के भी निर्देश दिए हैं।
Next Story
