पीने के पानी की किल्लत से मिलेगा छुटकारा

By - भीलवाड़ा हलचल |8 July 2024 6:47 PM IST
उदयपुर, । जिले के विभिन्न ईएमआरएस (एकलव्य मॉडल रेजिडेंशियल स्कूल) में अध्ययनरत जनजाति छात्र-छात्राओं को अब पीने के पानी हेतु किल्लतों का सामना नहीं करना पड़ेगा।
टीएडी मंत्री बाबूलाल खराड़ी के निर्देशानुसार जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग ने सोमवार को जिले के विभिन्न ईएमआरएस में स्थायी पेयजल सुविधाओं के निर्माण हेतु वित्तीय स्वीकृति जारी की है। टीएडी आयुक्त प्रज्ञा केवलरमानी ने बताया कि जिले के ईएमआरएस खेरवाड़ा में 128.79 लाख की लागत से, ईएमआरएस जोटाना झाड़ोल में 88.12 लाख की लागत से एवं सलूम्बर जिले के कुण पंचायत समिति लसाडिया में 150.91 लाख की लागत से स्थायी पेयजल सुविधाओं का निर्माण किया जाएगा।
Next Story
