पेंशनर्स के हित में प्रतिबद्ध है उदयपुर का पेंशन कार्यालय

उदयपुर, । उदयपुर संभाग मुख्यालय स्थित पेंशन कार्यालय में पेंशन प्रकरणों का निस्तारण त्वरित गति से किया जा रहा है व हर सप्ताह के अंतिम कार्य दिवस पर पेंडिंग प्रकरणों की संख्या शून्य रही है।

अतिरिक्त निदेशक भारती राज ने बताया कि इस वर्ष एक जनवरी 2024 से 30 जून 2024 तक आईएफपीएमएस 3.0 व 2.0 पर पेंशन कार्यालय में कुल 2337 नवीन व पारिवारिक पेंशन प्रकरण प्राप्त हुए है, जिनका निस्तारण कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि इस कार्यालय स्तर पर आज दिनांक तक कोई प्रकरण पेंडिंग नहीं है जो कि समस्त राजस्थान के पेंशन कार्यालयों में एक रिकॉर्ड है।

अतिरिक्त निदेशक ने यह भी बताया कि जन्म तिथि निर्धारण के प्रकरणों का निस्तारण भी निरंतर किया जा रहा है तथा 30 जून को सेवानिवृत कार्मिकों के अतिरिक्त वेतन वृद्धि के प्राप्त संशोधित प्रकरणों का भी निस्तारण निरंतर किया जा रहा है। साथ ही संभाग के समस्त कार्यालयाध्यक्ष व विभागाध्यक्ष को पारिवारिक पेंशन प्रकरणों के अतिरिक्त अन्य समस्त पेंशन प्रकरणों को ऑनलाइन ही पेंशन कार्यालय को प्रेषित करने को कहा है, जिससे प्रकरणों का निस्तारण समय पर हो सके।

Next Story