जिले के शिक्षण संस्थाओं की पदाधिकारियों की बैठक

उदयपुर। जिले में शिक्षा विभाग द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम 2024 में निजी विद्यालयों की सहभागिता को लेकर जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक मुख्यालय क्षेत्राधीन निजी विद्यालय संगठन के पदाधिकारी एवं निजी विद्यालय संचालकों की तैयारी बैठक हैप्पी होम स्कूल प्रताप नगर में आयोजित हुई।

बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक चंद्रशेखर जोशी ने वृक्षारोपण अभियान ‘हरियालो राजस्थान कार्यक्रम‘ को सफल बनाने के लिए सक्रिय भागीदारी निभाने की आह्वान किया। उन्होंने 8 अगस्त को प्रदेश स्तर पर होने वाले वृक्षारोपण की तैयारी पर चर्चा करते हुए कहा कि जिन शिक्षण संस्थाओं में वृक्षारोपण के लिए पर्याप्त स्थान है वहा समस्त विद्यार्थियों और पूरे स्टाफ़ के साथ पोधारोपण किया जाए साथ ही शहरी क्षेत्र में जहां संभव नहीं हो वहाँ गमलों में भी पौधारोपण कर हरियालो राजस्थान कार्यक्रम को सफल बनाया जाए। अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी मुरलीधर चौबीसा ने इस अभियान के उपयोग में आने वाले पौधों की उपलब्धता और अन्य प्रक्रियाओं से सभी संस्था प्रधानों को अवगत कराया। इस अवसर पर सीबीएसई विद्यालयों के संगठन प्रतिनिधि विलियम डीसूजा, दीपक शर्मा, प्राइवेट स्कूल डायरेक्टर मैनेजमेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष जितेश श्रीमाली उपाध्यक्ष दिलीप सिंह यादव, कैलाश आचार्य ने भी अपने विचार रखे। इस अवसर पर निजी शिक्षण संस्थाओं की ओर से शिक्षा विभाग को जिले की समस्त निजी शिक्षण संस्थाओं की ओर से इस अभियान को सफल बनाने में पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया गया। कार्यक्रम में शिक्षा विभाग से उप प्राचार्य तरुण शर्मा एवं प्रशासनिक अधिकारी अजय कोठारी भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ सुषमा अरोड़ा ने किया।

Next Story