मोक्ष कल्याणक पर निर्वाण लड्डू चढ़ाया जाएगा

मोक्ष कल्याणक पर निर्वाण लड्डू चढ़ाया जाएगा
X

उदयपुर । हिरण मगरी सेक्टर 3 स्थित नेमिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर में शुक्रवार को नेमिनाथ भगवान का मोक्ष कल्याणक महोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। मंदिर अध्यक्ष उपमहापौर पारस सिंघवी ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी की भावना को साकार रूप देने के लिए नेमिनाथ दिगम्बर मंदिर में पौधारोपण कार्यक्रम शुक्रवार 12 जुलाई को प्रात: 8 बजे आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद मन्ना लाल रावत, ऋषभ जंसीगोत व मांगीलाल नावडिया से होंगे। वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश टाया ने बताया कि प्रथम चरण में 50 व्यक्ति अपनी मां के नाम पर एक-एक पौधा लगाएंगे। द्वितीय दिवस सुबह नेमिनाथ भगवान के निर्वाण महोत्सव पर मूलनायक भगवान को निर्वाण लड्डू चढाया जायगा। इस अवसर पर अधिक से अधिक संख्या में श्रावक-श्राविकाओं को उपस्थित होकर इस मुहिम से जुडऩे का आव्हान किया है। इस अवसर पर महावीर चैत्यालय युवा परिषद के सभी सदस्य मौजूद रहेंगे।

Next Story