उदयपुर के सीए विद्यार्थियों ने लहराया परचम

उदयपुर, द इन्स्टीटयूट् ऑफ चार्टर्ड एकाउन्टेन्टस ऑफ इंडिया के द्वारा सीए इंटरमीडियट और सीए फाइनल मई 2024 का परिणाम घोषित किया गया। सीए परिणाम में मिली विधार्थियों को अद्वभूतपूर्ण सफलता। उदयपुर शाखा अध्यक्ष सीए रौनक जैन ने उदयपुर केन्द्रंो का परिणाम घोषणा करते हुए बताया कि सीए फाइनल में ऑल इंडिया रिजल्ट दोनों गु्रप में 19.88 प्रतिशत, प्रथम गु्रप 27.35 प्रतिशत और द्वितीय ग्रुप में 36.35 प्रतिशत रहा। उदयपुर से सीए फाइनल में कुल 567 विधार्थी बैठ,े जिसमें से 211 विद्यार्थी पास हुये। 39 विद्यार्थी दोनों ग्रुप, 79 विद्यार्थी प्रथम ग्रुप व 93 विद्यार्थी द्वितीय ग्रुप में पास हुए। उदयपुर जिले से फाइनल में टॉपर में लवनेश जैन प्रथम स्थान, कुणाल मेहता द्वितीय स्थान, निशी गांग तृतीय स्थान, कृतिका भटनागर चतृर्थ स्थान और ऐश्वर्या नागदा पांचवे स्थान पर रहे। इसी तरह इंटरमीडियट का ऑल इंडिया रिजल्ट दोनों गु्रप में 18.42 प्रतिशत, प्रथम ग्रुप 27.15 प्रतिशत और द्वितीय ग्रुप में 18.28 प्रतिशत रहा। उदयपुर में इंटरमीडियट में कुल 479 विधार्थी बैठे, जिसमें से 201 विद्यार्थी पास हुए, 99 विद्यार्थी दोनों ग्रुप, 87 विद्यार्थी प्रथम ग्रुप व 15 विधार्थी द्वितीय गु्रप में पास हुए। उदयपुर जिले से इंटरमीडियट में टॉपर में जान्हवी मेहता प्रथम स्थान, हातिम अली मेहमुदा द्वितीय स्थान तीथी बोहरा तृतीय स्थान पर, दक्ष लोढा चतुर्थ स्थान पर और मौलिक मेहता पांचवे स्थान पर रहे।