झामरकोटड़ा स्कूल में चिकित्सा शिविर

उदयपुर,। भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी, उदयपुर शाखा ने आरएसएसएमएल, एसबीयू और पीसी रॉक फॉस्फेट झामरकोटड़ा के संयुक्त तत्वावधान में झामरकोटड़ा सीनियर सेकेंडरी स्कूल में चिकित्सा शिविर आयोजित किया। झामरकोटरा माइंस के कार्मिक एवं प्रशासन विभाग के उप महा प्रबंधक डॉ. सुनील सिंह दइया, रेड क्रॉस समिति चेयरमैन गजेंद्र भंसाली और चिकित्सा शिविर की संयोजक एवं उपभोक्ता सुरक्षा संगठन की राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. राजश्री गांधी ने दीप प्रज्वलित कर शिविर का शुभारंभ किया।

शिविर में वरिष्ठ फिजिशियन डॉ. बलदेव मीणा, डॉ. आर.सी. मेहता, डॉ. एस.एस. मेहता, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. कमल कंवरानी, अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ. अनुराग तलेसरा, और डॉ. दीपक सेठी, डेंटल सर्जन सिदार्थ जैन, फिजियोथैरेपी डा खुशबु अरोरा, एक्यूप्रेशर थेरेपिस्ट डा० अल्पना बोहरा, मनोचिकित्सा डा. मुमल चावड़ा आदि ने सेवाएं दी। शिविर में मरीजों की जांच कर परामर्श दिया गया। साथ ही होमोग्लोबिन, बीपी, शुगर, न्यूरो और यूरीन टेस्ट जैसी सेवाएं भी प्रदान की गईं। शिविर में 1300 से अधिक व्यक्तियों ने भाग लिया और निःशुल्क चिकित्सा सेवाओं का लाभ उठाया। इस अवसर पर रेड क्रॉस सोसाइटी के आजीवन वरिष्ठ सदस्य प्रेमलता मेहता, रमेश चंद्र मेहता, राकेश बापना, नवल सिंह खमेसरा, डॉ. कृष्ण बिहारी बडोलिया, डॉ. आर. एस. त्रिपाठी और डॉ. महेन्द्र सिंह का सम्मान किया गया। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, झामरकोटरा की प्रधानाचार्या अलका जोशी का विशेष आभार व्यक्त किया गया।

भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी, उदयपुर शाखा के अध्यक्ष गजेंद्र भंसाली ने स्वास्थ्य जागरूकता को बढ़ावा देने और ग्रामीण आबादी को सुलभ स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने में ऐसी पहलों के महत्व पर जोर दिया। आरएसएसएमएल, एसबीयू और पीसी रॉक फॉस्फेट झामरकोटड़ा के डॉ. एस.एस. दैया, लकी भार्गव और अशोक नलवाया ने भी सामुदायिक स्वास्थ्य कार्यक्रमों का समर्थन करने की अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की और स्थानीय निवासियों पर शिविर के सकारात्मक प्रभाव पर प्रकाश डाला।

Next Story