तीन दिवसीय शिल्प प्रदर्शन सह जागरूकता कार्यक्रम शुरू

उदयपुर । भारत सरकार के वस्त्र मंत्रालय से संबंधी विकास आयुक्त (हस्तशिल्प) हस्तशिल्प सेवा केंद्र उदयपुर की ओर से पहला विभागीय तीन दिवसीय शिल्प प्रदर्शन सह जागरूकता कार्यक्रम एल.सोल्जर सीनियर सेकेंडरी स्कूल डबोक में शुरू किया गया है। कार्यक्रम का शुभारंभ स्कूल निदेशक सुरेंद्र मालवी व प्राचार्य रमेशचंद्र सनाढ्य ने किया। इस कार्यक्रम में चार मास्टर क्राफ्टपर्सन शिल्पकार अनिता रैगर द्वारा एम्ब्रॉयडरी शिल्प, अमित सोलंकी द्वारा पेंटिंग शिल्प, भीलाराम भट्ट द्वारा कठपुतली और गोपाल द्वारा एप्लिक शिल्प का सजीव प्रदर्शन किया। उन्होंने स्कूली बच्चों को शिल्प व उसके उपयोग और संबंधित शिल्प बनाने की विधि के बारे में भी सिखाया है। सहायक निदेशक महेंद्र सिंह मीणा ने इस कार्यालय द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। कार्यक्रम में मोलेला टेराकोटा हैंडीक्राफ्ट्स प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड के निदेशक चंद्रप्रकाश सालवी, वसीम हसन खान व योगिता खोखर उपस्थित थे।

Next Story