राज्य स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता में विधि सनाढ्य का धमाका
उदयपुर। कोटा में चल रही 73वी राज्य स्तरीय सीनियर तैराकी प्रतियोगिता में खेलगांव उदयपुर की विधि सनाढ्य ने धमाका करते हुए स्वर्ण पदक जीता। तैराकी प्रशिक्षक डा. महेश पालीवाल ने बताया कि विधि जूनियर तैराक होते हुए सीनियर तैराकों के साथ लोहा ले रही है। प्रतियोगिता के पहले दिवस 200 मीटर ब्रेस्ट स्ट्रोक में 3ः16.25 का समय निकाला और आज 100 मीटर ब्रेस्ट स्ट्रोक में 1ः30.15 का समय निकालते हुए स्वर्ण पदक पर कब्जा किया। अभी विधि की 1 इवेन्ट और बाकी है। इसके अलावा निखिल जांगिड ने 50 फ्री-स्टाईल में रजत, 800 फ्री स्टाईल में एवं 50 बेक में ब्रोंज पदक प्राप्त किया। गुतांष कौर ने 50 मीटर बटर फ्लाई में ब्रोंज 4ग्200 फ्री स्टाईल रिले में ब्रोंज मेडल प्राप्त किया।
इस उपलब्धि में खेलगांव में हर्ष का माहौल रहा। सभी खेल प्रशिक्षकों नरपतसिंह बॉक्सिंग, रीना पुरोहित योगा, उषा आचरज बास्केटबॉल, खेमराज टेनिस, जितेन्द्र सिंह स्केटींग, भृगराज सिंह आर्चरी, शाहरूख क्रिकेट, भुपेन्द्र सिंह जिम ने बधाईयां दी।