अंगदान जागरूकता कार्यशाला आज

By - vijay |2 Aug 2024 6:49 PM IST
उदयपुर । राष्ट्रीय अंगदान दिवस के उपलक्ष्य में आरएनटी मेडिकल कॉलेज के तत्वावधान में जागरूकता कार्यशाला शनिवार 3 अगस्त को दोपहर 12 बजे आरएनटी परिसर स्थित न्यू ऑडिटोरियम में आयोजित होगी। आरएनटी प्राचार्य डॉ विपिन माथुर ने बताया कि कार्यशाला में लीवर, किडनी, हार्ट फेल से बचाव तथा ब्रेन डेथ मरीज की पहचान और ट्रांसप्लांटेशन पर चर्चा की जाएगी। साथ ही आमजन के सवालों पर विशेषज्ञ पैनल की ओर से जवाब दिए जाएंगे।
Next Story
