ग्रीन पीपल सोसायटी की बैठक संपन्न
उदयपुर, । ग्रीन पीपल सोसायटी की विशेष रूप से आहूत बैठक शनिवार को अरण्य कुटीर में आयोजित की गई। सेवानिवृत्त सीसीएफ राहुल भटनागर की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में उदयपुर शहर के कुछ चिह्नीत विद्यालयों में इको क्लब के गठन अथवा उनके पुनर्नवीकरण कराने के साथ ही वर्षभर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के संचालन के बारे में चर्चा की गई। भटनागर ने बताया कि शहर के द स्टडी, सीडलिंग, एमएमपीएस, विद्याभवन, सेंट ग्रिगोरियस व क्रोस रोड़ स्कूल में इको क्लब की गतिविधियों के आयोजन का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया। इस दौरान ग्रीन पीपल सोसायटी के वर्षभर के कार्यक्रमों का कलेण्डर तैयार करने के लिए सोसायटी सदस्य सोहेल मजबूर और गतिविधियों की पीपीटी तैयार करने का कार्य श्याम दवे को मनोनीत किया गया।
बैठक में ग्रीन पीपल सोसायटी कार्यालय के लिए भूमि आवंटन के लिए संभागीय आयुक्त से संपर्क करने का भी निर्णय लिया गया। इस दौरान यासीन पठान, डॉ. ललित जोशी, इस्माइल अली दुर्गा, सोहेल मजबूर, वीएस राणा व अन्य सदस्य मौजूद थे।