हर घर तिरंगा अभियान में फतहसागर पाल पर आज सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रहेगी धूम

उदयपुर, । स्वाधीनता दिवस के उपलक्ष में कला संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार 9 से 14 अगस्त तक प्रस्तावित हर घर तिरंगा- 2024 अभियान के दौरान फतहसागर पाल पर रविवार पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र उदयपुर की ओर से देशभक्ति संध्या का आयोजन किया जाएगा।

पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र उदयपुर के निदेशक फुरकान खान ने बताया कि हर घर तिरंगा अभियान में अधिक से अधिक जन भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु केन्द्र द्वारा फतहसागर पाल पर शाम 6 बजे देश भक्ति संध्या का आयोजन किया जा रहा है। इसमें गाजी खां मांगणियार एवं दल, लाखा वारसिंह कच्छी भजन तथा म्यूजिक मेकर्स ग्रुप द्वारा देशभक्ति गीत प्रस्तुत किए जाएंगे।कार्यक्रमों की श्रृंखला में 13 अगस्त की सुबह फतहसागर से विद्या भवन उच्च माध्यमिक विद्यालय तक भव्य तिरंगा रैली निकाली जाएगी।इसी तरह 14 एवं 15 अगस्त को बागोर की हवेली एवं शिल्पग्राम मुख्य द्वार को तिरंगामय लाइटों से सजाया जाएगा। साथ ही अजमेर, डूंगरपुर, राजसमंद में तिरंगा रैली, क्विज प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। उन्होंने बताया कि 14 एवं 15 अगस्त को सूचना केन्द्र में देश की आजादी हेतु शहीद देशभक्तों के ऊपर बनाए गए पेंटिंग की प्रदर्शनी लगाई जाएगी।

Next Story