उत्तम संयम धर्म एवं सुगन्ध दशमी पर्व धूमधाम से मनाया

उत्तम संयम धर्म एवं सुगन्ध दशमी पर्व धूमधाम से मनाया
X

उदयपुर। सकल दिगंबर जैन समाज हिरण मगरी सेक्टर 3,4,5 एवं श्री पाश्र्वनाथ क्रांति युवा संस्थान द्वारा पर्वराज पर्युषण का छठा दिन उत्तम संयम दिवस के रूप में मनाया गया। अध्यक्ष गौरव गनोडिया ने बताया कि श्रावक श्राविकाओ ने विद्वानों एवं संगीतकारों के भक्तिगीतों एवं मधुर स्वरलहरियों पर पंचामृत अभिषेक,शांति धारा,पूजन एवं विधान किया। सुगन्ध दशमी के अवसर पर सभी साधर्मियो ने शहर के विभिन्न जिनालयों में जाकर सुगंधित धूप का खेवन किया। कार्याध्यक्ष पारस कुणावत ने बताया कि प्रात:कालीन धर्म सभा में 5 उपवास की तपस्या करने वाले यश कोठारी, भविष्य मालवी एवं शोर्य देवड़ा का पाश्र्वनाथ क्रांति युवा संस्थान द्वारा सम्मान किया गया। कार्तिक कलावत एवं पुनीत वक्तावत ने बताया कि रात्रि में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें ख्यातनाम कवियों ने उत्कृष्ट कविता पाठ कर माहौल को आनंदमई बना दिया। कवि सम्मेलन के सूत्रधार वीर रस के कवि सिद्धार्थ देवल, हास्य रस के कवि दीपक पारीक,हास्य रस के कवि दिनेश बंटी, श्रृंगार रस की कवियित्री आयुषी सुखेचा एवं हास्य रस के कवि अर्जुन अल्हड़ ने अपनी रचनाओं को सुनाकर दर्शकों को पूरी तरह बांधे रखा और सभी को गुदगुदाकर खूब तालियां बटोरी।

Next Story