जल संरक्षण के महत्व को समझने का किया आह्वान



चित्तौड़गढ़ । अच्छे मानसून की खुशी में राजस्थान जल महोत्सव-2024‘‘ के तहत शनिवार को जिला स्तरीय कार्यक्रम बस्सी बांध पर जिला प्रशासन द्वारा आयोजित किया गया।

कार्यक्रम मेंबस्सी बांध पर चित्तौड़गढ़ विधायक चंद्रभान सिंह आक्या, जिला कलक्टर आलोक रंजन, जिला प्रमुख भूपेंद्र सिंह बडोली, प्रधान देवेंद्र कंवर, उपखंड अधिकारी बीनू देवल, पालका सरपंच की उपस्थिति में जलाशय की विधिवत पूजा की गई।

जल महोत्सव कार्यक्रम को संबोधित करते हुए चित्तौड़गढ़ विधायक चंद्रभान सिंह आक्या ने कहा कि राजस्थान में बहुत अच्छी बारिश हुई है, जिससे ज्यादातर बाँध एवं जलाशय भर गए हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री को धन्यवाद देते हुए कहा कि राज्य में जल महोत्सव का आयोजन करवाकर सभी को एक साथ बिठाया है। उन्होंने कहा कि बस्सी डेम, ओरई डेम सहित जिले के बड़े-बड़े डेम भर गए हैं। उन्होंने कहा कि राजस्थान में अच्छी बारिश होने से फसल भी अच्छी हुई है और आने वाली फसले भी बहुत अच्छी होगी। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत पलका एवं बस्सी में विकास की कमी नहीं आने दी जाएगी।

जिला कलक्टर आलोक रंजन ने जल के महत्व के बारे में बताते हुए कहा कि जल का जीवन में बहुत महत्व तो है ही जीवन के बाद भी महत्व है। उन्होंने कहा कि जब पुराने जमाने में बाँध एवं जलाशय भरते थे तो लोग उत्सव मनाते थे। जल महोत्सव कार्यक्रम में जिला प्रमुख भूपेंद्र सिंह बडोली ने भी अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में बालिकाओं द्वारा सांकृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया।

जल महोत्सव कार्यक्रम में प्रधान देवेंद्र कंवर, उपखंड अधिकारी बीनू देवल, पालका सरपंच,

अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी राकेश पुरोहित, जल संसाधन विभाग के अधिशासी अभियंता राजकुमार शर्मा सहित जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे।

Next Story