मेवाड़ जनशक्ति दल की बैठक सम्पन्न
उदयपुर। मेवाड़ जनशक्ति दल उदयपुर की मासिक बैठक आज दक्षिण सुंदर वास में मुख्य संरक्षक निर्मल कुमार पंडित, अतुल शर्मा, संस्थापक नरेश कुमार शर्मा तथा संभाग अध्यक्ष जगदीश मेनारिया के अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस अवसर पर संभाग महामंत्री नंदलाल जोशी ने बताया कि नवरात्रि पर्व पर कन्या पूजन एवं भामाशाह सम्मान से भव्य समारोह किया जाएगा, संभाग अध्यक्ष जगदीश मेनारिया ने बैठे को संबोधित करते हुए बताया कि यह आयोजन संतों के आशीर्वाद से संपन्न होगा।
संस्थापक नरेश कुमार शर्मा ने आगामी आयोजन को लेकर बताया कि नवरात्रि के महापर्व पर होने वाले आयोजन को लेकर गरबा आयोजको से निवेदन करते हुए 9 दिन के गरबे करवाने का निवेदन करेगा। जिला अध्यक्ष देवेंद्र बोयल के निर्देश अनुसार युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष भुवनेश्वर श्रीमाली ने युवा प्रकोष्ठ शहर में भुवनेश्वर सनाट्य को महामंत्री, सूर्यवीर सिंह पवार को उपाध्यक्ष, धर्मेश मेघवाल को कार्यालय मंत्री नियुक्त किया, साथ ही संगठन के पदाधिकारी आशीष मेहता, ओमप्रकाश औदिच्य, जिला संयोजक प्रदीप शर्मा ने विप्र सेना प्रदेश अध्यक्ष समाजसेवी दिनेश शर्मा का स्वागत करते हुए पगड़ी ऊपरना पहना कर रामलला की तस्वीर भेंट की। इस अवसर पर आकाश बागड़ी , बद्रीलाल खारोल व मेवाड़ जनशक्ति दल के कार्यकर्ता उपस्थित थे अंत में जिला प्रभारी आशुतोष दाधीच द्वारा धन्यवाद प्रेषित किया गया।