शहीद भगत सिंह के जन्म जयन्ती पर रक्तदाता युवा वाहिनी का आयोजन

शहीद भगत सिंह के जन्म जयन्ती पर रक्तदाता युवा वाहिनी का आयोजन
X

उदयपुर। शहर के हिरण मगरी सेक्टर 6 स्थित जी6 फार्मेसी परिसर में रक्तदाता युवा वाहिनी एवं जी6 फार्मेसी के तत्वाधान में शहीद भगत सिंह के जन्म जयन्ती के अवसर पर विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ। शिविर संयोजक अनुप औदिच्य एवं जी6 फार्मेसी के कपिल शर्मा ने बताया कि शिविर में 138 रक्तवीरो ने शहीद भगत सिंह को श्रद्धांजलि स्वरूप रक्तदान कर श्रद्धा सुमन अर्पित किये। उन्होने बताया कि महाराणा भूपाल चिकित्सालय कि टीम द्वारा शिविर मे अपनी सेवाए दि और 138 यूनिट बल्ड का संचय किया गया जो जरुरतमंद मरीजों को रक्त की पूर्ति के साथ मरीजों का जीवन बचाने मे काम आ सकेगा। कार्यक्रम आयोजक प्रदीप औदिच्य ने शिविर मे पधारे विधायक फूलसिंह मीणा, समाजसेवीयो,सभी मेहमानों का एवं रक्तदान करने आये रक्तदाताओं को धन्यवाद अर्पित किया एवं भविष्य मे जरूरतमंद मरीजों का सहयोग करने के लिए युवाओं को सहयोग कि अपील कि एवं पुन: रक्तदान शिविर आयोजित कर मरीजों के लिए रक्त कि पूर्ति का लक्ष्य रखा। रक्तदाता युवा वाहिनी के कमलेश आचार्य रोहित जोशी ने बताया कि शहर के सभी अस्पतालो मे रक्त कि पूर्ति के लिए सदैव तत्पर रक्तदाता युवा वाहिनी की टीम सदैव सेवा मे खड़ी रहती है दिन रात जब भी जिस भी अस्पताल मे जरुरत होती है रक्तदाताओं द्वारा रक्तदान करते है और विभिन्न क्षेत्रों मे समय समय पर शिविर का आयोजन कर मरीजों कि जान बचाने मे अग्रणी रहती है।

Next Story