माता के भजनों पर डांडियों की खनक के साथ झूमी औदिच्य समाज की महिलाएं

माता के भजनों पर डांडियों की खनक के साथ झूमी औदिच्य समाज की महिलाएं
X

उदयपुर । लक्ष्मीनारायण युवा परिषद एवं परशुराम गरबा मण्डल उदयपुर की ओर पुरोहितों की मादड़ी स्थित दुदाजी के देवरा पर समस्त औदिच्य समाज के नो दिवसीय शारदीय नवरात्री दूसरे दिन मातारानी की महाआरती मांगीलाल-प्रिंयका पतावत, बंशीलाल-सावित्री देवी परिवार की ओर से की गई। परशुराम गरबा मण्डल के भोपाजी गणेशलाल ईडाणा व हितेश उथरदा ने बताया कि आज का शुभारम्भ अतिथियों द्वारा माता की श्रंृगारित प्रतिमा के समक्ष की गई आरती के साथ हुआ। पाण्डाल में माता के भजनों पर महिलाओं व बच्चों के हाथ डांडियों के साथ बरबस हो उठ गये। संस्थापक हीरालाल गोकलावत व पूर्व अध्यक्ष बंशीलाल पतावत, नारायण हीरावत ने बताया कि पाण्डाल को रंग-बिरंगी रोशनी से सजाया गया। गरबा के तीन अलग-अलग राउण्ड हुए जिसमें बच्चों से लेकर वरिष्ठजनों तक ने बड़े जोश के साथ भाग लिया एवं गुजराती गरबे पर खुब डांडिया रास किया। महिलाओं ने पाण्डाल में जब डांडियें खनकायें तो दृश्य देखते ही बना। रंग-बिरंगी रोशनी में प्रारम्भ हुए गरबे में महिलाओं के साथ-साथ पुरूषों व बालिक-बालिकाओं के भी अलग से राउण्ड हुए। उसके बाद सभी बड़ो एवं बच्चों के लिए अलग-अलग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

Next Story