औदिच्य समाज के गरबों में डांडियों की खनक के साथ झूमी महिलाएं

औदिच्य समाज के गरबों में डांडियों की खनक के साथ झूमी महिलाएं
X

उदयपुर। लक्ष्मीनारायण युवा परिषद एवं परशुराम गरबा मण्डल उदयपुर की ओर पुरोहितों की मादड़ी स्थित दुदाजी के देवरा पर समस्त औदिच्य समाज के नो दिवसीय शारदीय नवरात्री सातवे दिन मातारानी की महाआरती निर्मल डूंगावत, दिपिका डूंगावत परिवार की ओर से की गई। परिषद के हितेश व्यास व भोपाजी गणेशलाल औदिच्य ईडाणा ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि समाजसेवी हीरालाल औदिच्य जावरमाता थे। आज का शुभारम्भ अतिथियों द्वारा माता की श्रंृगारित प्रतिमा के समक्ष की गई आरती के साथ हुआ। पाण्डाल में माता के भजनों पर महिलाओं व बच्चों के हाथ डांडियों के साथ बरबस ही उठ गये। पूर्व अध्यक्ष बंशीलाल पतावत व नारायण हीरावत ने बताया कि ने बताया कि पाण्डाल को रंग-बिरंगी रोशनी से सजाया गया। गरबा के तीन अलग-अलग राउण्ड हुए जिसमें बच्चों से लेकर वरिष्ठजनों तक ने बड़े जोश के साथ भाग लिया एवं गुजराती गरबे पर खुब डांडिया रास किया। महिलाओं ने पाण्डाल में जब डांडियें खनकायें तो दृश्य देखते ही बना। रंग-बिरंगी रोशनी में प्रारम्भ हुए गरबे में महिलाओं के साथ-साथ पुरूषों व बालिक-बालिकाओं के भी अलग से राउण्ड हुए। संस्थापनारायण हीरावत गोकलावत ने बताया कि गरबे के बाद महिलाओं में कुर्सी रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतिदिन के विजेताओं को पुरस्कार वितरण किया।

Next Story