विशेष रूप से सक्षम बालक बालिकाओं की संभाग स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता आज से

उदयपुर, / राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के दिशा-निर्देशानुसार ं उदयपुर संभाग के विशेष रूप से सक्षम बालक बालिकाओं की संभाग स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता 8 अक्टूबर से शुरू होगा। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उदयपुर एवं शिक्षा विभाग उदयपुर के संयुक्त तत्वावधान में सभी स्पेशल विद्यालयों, सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों के विशेष रूप से सक्षमजन बालक-बालिकाओं को विधिक सेवा गतिविधियों से जोड़ने के लिये एवं विधिक जागरुकता बढ़ाने के लिये 8 से 18 वर्ष की आयु या मानसिक मंदता में 18 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों को भी सम्मिलित करके उनमें समूह प्रतियोगितों के अंतर्गत 1. कबड्डी 2. बोसी बॉल (दो अथवा चार का समूह) व एकल प्रतियोगिता के अंतर्गत लंबी कूद, शॉटपुट, बैडमिंटन, कैरम, चेस, टेबल टेनिस, पेंटिंग/चित्रकला की संभाग स्तरीय प्रतियोगिताओं का आयोजन आज भण्डारी दर्शक मण्डप गांधी ग्राउंड मे किया जाएगा ।

प्राधिकरण सचिव एडीजे कुलदीप शर्मा ने बताया कि प्रथम चरण जिला स्तर पर प्रतियोगिता आयोजित की गई थी । द्वितीय चरण में संभाग स्तर पर प्रतियोगिताओं का आयोजन गांधी ग्राउंड किया जाएगा । प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को विजेता प्रमाण पत्र एवं नकद पुरस्कार दिया जाएगा। उदयपुर, चित्तौड़गढ़, बांसवाड़ा, राजसमंद, डूंगरपुर एवं प्रतापगढ जिलो में जिला स्तर पर आयोजित प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले 08 वर्ष से 18 वर्ष तक के बालक-बालिकाएं भाग लेंगे। प्रतियोगिताओं में नारायण सेवा संस्थान विशेष सहयोग प्रदान करेगा।

Next Story