औदिच्य समाज के गरबे में उमडऩे लगा श्रद्धा का ज्वार, पारम्परिक वेशभूषा के संग गरबा कर रहे समाजजन

औदिच्य समाज के गरबे में उमडऩे लगा श्रद्धा का ज्वार, पारम्परिक वेशभूषा के संग गरबा कर रहे समाजजन
X

उदयपुर । लक्ष्मीनारायण युवा परिषद एवं परशुराम गरबा मण्डल उदयपुर की ओर पुरोहितों की मादड़ी स्थित दुदाजी के देवरा पर समस्त औदिच्य समाज के नो दिवसीय शारदीय नवरात्री छठे दिन मातारानी की महाआरती लक्ष्मीलाल औदिच्य, भंवरी देवी डूंगावत, रोशन डूंगावत, महेन्द्र डूंगावत परिवार की ओर से की गई। लक्ष्मीनारायण युवा परिदषद के अध्यक्ष जमनाशंकर धुलावत, नारायण हीरावत, बंशीलाल पतावत व हेमंत बोरीवाला ने बताया कि श्रद्वा व उपासना का पवित्र त्यौहार नवरात्रि की रंगत पूरे यौवन पर है। नवरात्रि के छठे दिन गुजराती गरबा की धुनों पर देर रात तक गरबा खेला गया। महिलाएं राजपूती साड़ी और युवक कोठी पहनकर शोभायमान हो रहे थे। गरबा पांडालों में युवक, युवतियां, महिलाएं, पुरुष और बच्चे सभी गरबा खेलने में मस्त रहे। गुजराती गरबा की धुनों पर गरबा खेलते नजर आए। शारदीय नवरात्रि के दौरान दिन में धार्मिक अनुष्ठान के बाद रात को गरबा की मस्ती देखी जा रही है। रात होते ही गरबा पांडाल आकर्षण का केंद्र बने हुए है। युवा गुजराती गरबा की धुनों पर महिला, पुरुष और बच्चों के साथ डांडिया बजाते हुए देर रात तक मस्ती में डूबे रहे हैं। मादड़ी स्थित दूदा बा के देवरे में गरबे की धूम मची हुई है। गरबा कार्यक्रम को लेकर युवाओं में विशेष उत्साह देखा गया है। डांडिया रास हेतु महिलाएं, बालक-बालिकाएं व युवक युवतियों ने शिरकत कर देर रात्रि तक माता के गरबो की धुन पर गरबा खेला जा रहा है।

परिषद के हितेश व्यास व भोपाजी गणेशलाल औदिच्य ईडाणा ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि औदिच्य समाज पाणुन्द बैठक के अध्यक्ष लक्ष्मीलाल डूंगावत, मेवाड़ बैठक के अध्यक्ष कालूलाल औदिच्य, मेवल बैठक अध्यक्ष मोहनलाल औदिच्य वेलवडी, औदिच्य युवा मंच के पूर्व अध्यक्ष महेंद्र भारद्वाज, समाजसेवी भूपेश औदिच्य यूआईटी, समाजसेवी अनूप औदिच्य, समाज के वरिष्ठजन मदन औदिच्य, लक्ष्मीलाल औदिच्य खेडी, प्रेमशंकर औदिच्य वेलवडी, तुलसीराम डूंगावत, मांगीलाल गोंदावत, शांतिलाल हीरावत, मांगीलाल हीरावत, भगवती प्रसाद हीरावत, आजाद गोकलावत, नारायण धुलावत, मंगल गोंदावत, हितेश औदिच्य उथरदा, शांतिलाल जावद, पिन्टू हिरावत, हितेश हिरावत, दीपक हीरावत, आकाश औदिच्य वेलवड़ी, बद्रीप्रसार हीरावत, एवं महिला मंडल की ओर से भंवरी देवी औदिच्य, कांता देवी डूंगावत, आशा देवी व्यास, संतोष औदिच्य, टीना औदिच्य, मधु औदिच्य, राधा हीरावत, गीता हीरावत थे।

कोषाध्यक्ष मांगीलाल पतावत व जमनेश डूंगावत ने बताया कि पाण्डाल को रंग-बिरंगी रोशनी से सजाया गया। गरबा के तीन अलग-अलग राउण्ड हुए जिसमें बच्चों से लेकर वरिष्ठजनों तक ने बड़े जोश के साथ भाग लिया एवं गुजराती गरबे पर खुब डांडिया रास किया। रंग-बिरंगी रोशनी में प्रारम्भ हुए गरबे में महिलाओं के साथ-साथ पुरूषों व बालिक-बालिकाओं के भी अलग से राउण्ड हुए। गरबे के बाद महिलाओं में कुर्सी रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतिदिन के विजेताओं को अंतिम दिन पुरस्कार वितरण किया जाएगा। इस अवसर पर संस्थापक हीरालाल गोकलावत, छगनलाल डूंगावत,शांतिलाल डूंगावत, प्रेमशंकर औदिच्य रोड़दा, रमेश पतावत, पूर्व कोषाध्यक्ष डालचंद बोरीवाला, जमनेश डूंगावत, कैलाश डूंगावत, कोषाध्यक्ष मांगीलाल पतावत, भोपाजी गणेशलाल औदिच्य ईडाणा, भूपेश डूंगावत, धर्मेन्द्र गोन्दावत, रूपलाल हीरावत, जितेन्द्र गोन्दावत, दीपक डूंगावत, ललित जीवावत, गजेन्द्र गोन्दावत, शांतिलाल औदिच्य जावद, तनिष्क औदिच्य जावद, प्रकाश औदिच्य आट, प्रकाश हीरावत, विजय डूंगावत, राकेश डूंगावत, मयुरेश औदिच्य, सेमाल, हितेश औदिच्य उथरदा, हार्दिक हीरावत, चिराग डूंगावत, सिद्धार्थ डूंगावत, राजकुमार औदिच्य वल्लभ, नारायण औदिच्य बोरी, पियुष गोकलावत, सिद्धार्थ बोरीवाला, जेनिल बोरीवाला, अनिश डूंगावत, विराट डूंगावत, पार्थ गोन्दावत, मोहित औदिच्य आट, अभिषेक जीवावत, देवीलाल हीरावत, इन्द्रमल हीरावत, भगवती प्रसाद हीरावत, अजय गोकलावत, भरत हीरावत, निर्मल डूंगावत सहित कई सदस्य मौजूद रहे।

Next Story