प्रस्तावित सलूम्बर विधानसभा उपचुनाव: प्रकोष्ठ प्रभारियों से ली तैयारियों की जानकारी, दिए निर्देश

प्रकोष्ठ प्रभारियों से ली तैयारियों की जानकारी, दिए निर्देश
X

उदयपुर। प्रस्तावित सलूम्बर विधानसभा उपचुनाव को लेकर चल रही तैयारियों के तहत बुधवार को जिला निर्वाचन अधिकारी अरविन्द पोसवाल के निर्देशन में उप जिला निर्वाचन अधिकारी एडीएम प्रशासन दीपेंद्रसिंह राठौड़ ने सभी प्रकोष्ठ प्रभारियों व सहप्रभारियों की समीक्षा बैठक ली।

बैठक में एडीएम राठौड़ ने प्रकोष्ठ वार अब तक की गई तैयारियों की जानकारी लेते हुए निर्वाचन आयोग के नवीनतम दिशा-निर्देशों से अवगत कराया। उन्होंने कार्मिक प्रकोष्ठ, आचार संहिता प्रकोष्ठ, निर्वाचन व्यय निगरानी प्रकोष्ठ, प्रशिक्षण प्रकोष्ठ, सुरक्षा प्रकोष्ठ, परिवहन व्यवस्था प्रकोष्ठ, मीडिया समन्वय एवं निगरानी प्रकोष्ठ तथा पेड न्यूज मोनिटरिंग, मत पत्र, होम वोटिंग, शिकायत निवारण प्रकोष्ठ, आईटी प्रकोष्ठ, सोशल मीडिया सेल, वेबकांस्टिंग प्रकोष्ठ, सी-विजिल प्रकोष्ठ आदि ने प्रभारी अधिकारियों ने अपने-अपने प्रकोष्ठ की अब तक की तैयारियों की विस्तृत जानकारी दी।एडीएम राठौड़ ने कहा कि उपचुनाव की घोषणा किसी भी समय हो सकती है। इससे पूर्व मुख्य निर्वाचन अधिकारी की उपस्थिति में तैयारियों की समीक्षा को लेकर बैठक भी प्रस्तावित है। ऐसे में सभी अधिकारी मुस्तैदी से कार्य करते हुए निष्पक्ष और पारदर्शी निर्वाचन प्रक्रिया संपादित कराने को लेकर तत्पर रहें। बैठक में आचार संहिता प्रकोष्ठ प्रभारी जितेंद्र ओझा ने स्पष्ट किया कि आदर्श आचार संहिता केवल सलूम्बर जिले की राजस्व सीमा में ही प्रभारी रहेगी। उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राठौड़ ने आचार संहिता की घोषणा के साथ ही 24 घंटे के दरम्यान संबंधित क्षेत्र के सरकारी कार्यालयों से सरकार की योजनाओं से जुड़े होर्डिंग, बैनर हटवाए जाने, 48 घंटे के दरम्यान सार्वजनिक स्थलों तथा 72 घंटे में निजी स्थलों से होर्डिंग्स आदि हटवाकर उसकी सूचना निर्धारित प्रपत्र में प्रेषित किए जाने के निर्देश दिए।

बैठक में जिला परिषद सीईओ हेमेंद्र नागर, एसीईओ अंजुम ताहिर सम्मा, सलूम्बर रिटर्निंग ऑफिसर पर्वतसिंह चूण्डावत, सलूम्बर एएसपी अशोककुमार, ईवीएम प्रकोष्ठ के दीपक मेहता, मतदाता सूची प्रकोष्ठ प्रभारी रागिनी डामोर, उपनिदेशक स्थानीय निकाय विनोदकुमार, आईटी प्रकोष्ठ के डॉ मजहर हुसैन, एमसीएमसी प्रकोष्ठ प्रभारी गौरीकान्त शर्मा, शिकायत निवारण प्रकोष्ठ की शीतल अग्रवाल, परिवहन अधिकारी अनिल सोनी, स्वीप सह प्रभारी पुनीत शर्मा आदि उपस्थित रहे।

Next Story