जैन समाज का तीन दिवसीय गरबा झंकार डांडिया महोत्सव सम्पन्न

जैन समाज का तीन दिवसीय गरबा झंकार डांडिया महोत्सव सम्पन्न
X

उदयपुर । सकल जैन समाज की अग्रणी संस्था श्री महावीर युवा मंच संस्थान, भारतीय जैन संघटना एवं जैन जागृति सेन्टर उदयपुर के संयुक्त तत्वावधान में सकल जैन समाज का तीन दिवसीय गरबा झंकार डांडिया महोत्सव रंगारंग संास्कृतिक प्रस्तुतियों एवं डांडियों की खनक के साथ सम्मन्न हुआ। मुख्य संरक्षक राजकुमार फत्तावत ने बताया कि तीनों संस्थानों द्वारा झंकार डांडिया महोत्सव गरबा रास हर्सोल्लास के साथ शुभ मंगल र्गाडन में मनाया गया। मातारानी एवं मां पद्मावती की विशेष पूजा अर्चना करने के साथ आरती की।

डांडिया महोत्सव के तीनों दिन अलग-अगल तीन राउंड हुए, करीब 500 से अधिक पुरुषों, महिलाओं, बच्चों ने पारंपरिक वेषभूषा में बड़े उत्साहित होकर गरबा रास में भाग लिया। बेस्ट ड्रेसअप, बेस्ट डांडिया, बेस्ट कपल डांस का निर्णायक मंडल द्वारा चयन किया गया। इनमें 3 वर्ष से 9 वर्ष तक के बच्चे,10 वर्ष से 20 वर्ष तक के बच्चों का व पुरुषों व महिलाओं के बेस्ट डांस, ड्रेस अप, कपल डांस प्रतिस्पर्धा हुई। गरबे के अंत में प्रतिदिन सभी विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण किया गया। कार्यक्रम में महावीर युवा मंच संस्थान के अध्यक्ष अशोक कोठारी, महामंत्री विजयलक्ष्मी गलूंडिया, भारतीय जैन संघटना के अध्यक्ष यशवंत कोठारी, महामंत्री भूपेन्द्र गजावत, जेजेसी के अध्यक्ष सुधीर चित्तौड़ा, महामंत्री नितिन लोढ़ा, श्याम नागोरी, चन्द्रप्रकाश चोरडिया, दीपक सिंघवी, अरूण मेहता, जय चौधरी, आयुष वक्तावत, महिला विंग से ऋतु मारू, प्रिया झगड़ावत, मीना कावडिय़ा, प्रियंका जैन, नीता छाजेड़, सोनाली जैन आदि का विशेष सहयोग रहा।

Next Story