बहुभाषायी आमुखीकरण प्रशिक्षण सम्पन्न

उदयपुर । जिला एवं प्रशिक्षण संस्थान डाइट की ओर से जिले के समस्त ब्लॉक से संदर्भ व्यक्तियों का एक दिवसीय बहुभाषायी आमुखीकरण प्रशिक्षण गुरुवार को सम्पन्न हुआ।

संस्थान के पाठ्यचर्या सामग्री विकास एवं मूल्यांकन (सीएमडीई) प्रभाग के प्रभागाध्यक्ष तेजपाल जैन ने बताया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के निर्देशों के तहत प्रारम्भिक वर्ष में बच्चों के सीखने में मातृभाषा एवं स्थानीय भाषा को महत्वपूर्ण स्थान दिया गया है। इसी अनुरूप विद्यालयी गतिविधियों को संपादित करवाने के उद्देश्य से आयोजित इस प्रशिक्षण में उदयपुर एवं सलूंबर जिले के समस्त ब्लॉक से दो दो संदर्भ व्यक्तियों ने भाग लिया। इस अवसर पर डाइट प्रधानाचार्य चन्द्रशेखर जोशी ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति में निहित उद्देश्यों की पूर्ति के लिए आयोजित इस कार्यक्रम को गंभीरता से लेने व स्थानीय भाषा का शब्दकोश तैयार करने के निर्देश दिए ताकि शिक्षकों को भी विद्यार्थियों को समझाने में सुविधा रह सके। प्रशिक्षण में खेरवाड़ा से कैलाश चंद्र व्यास, भींडर से मुनेश मीणा, लसाडिया से राजेंद्र मीणा, कुराबड़ से दिनेशपाल सिंह, गिर्वा से संध्या शर्मा, वल्लभनगर से ऊंकार लाल गोपावत, ऋषभदेव से शशिकांत डामोर, सलूंबर से महेंद्र जैन, झाड़ोल से रेखा मेहता आदि ने खुली चर्चा में हिस्सा लिया।

Next Story