दुर्गाष्टमी पर तलवार एवं खडग़ के साथ गरबा रमी औदिच्य समाज की महिलाएं

दुर्गाष्टमी पर तलवार एवं खडग़ के साथ गरबा रमी औदिच्य समाज की महिलाएं
X

उदयपुर। लक्ष्मीनारायण युवा परिषद एवं परशुराम गरबा मण्डल उदयपुर की ओर पुरोहितों की मादड़ी स्थित दुदाजी के देवरा पर समस्त औदिच्य समाज के नो दिवसीय शारदीय नवरात्री आठवें दिन मातारानी की महाआरती धर्मेन्द्र गोन्दावत, द्रोपदी गोन्दावत, रूद्र गोन्दावत परिवार की ओर से की गई। लक्ष्मीनारायण युवा परिषद के संस्थापक हीरालाल गोकलावत, अध्यक्ष जमनाशंकर धुलावत, नारायण हीरावत, बंशीलाल पतावत व हेमंत बोरीवाला ने बताया कि शुक्रवार को नवमी पर रात्रि जागरण का आयोजन हुआ। जिसमें स्थानीय कलाकरों के साथ परिषद के युवा कलाकारों ने अपनी रंगारंग सांस्कृति प्रस्तुतियां दी। उसके बाद सभी कुर्सी रेस, चम्मच रेस सहित प्रतियोगिता में विजेता प्रतिभागियों को पारितोषिक वितरण किया गया। वहीं परिषद के परम सरंक्षक प्रेमशंकर गोन्दावत की ओर से खीर का महाप्रसाद वितरण किया गया। गरबा कार्यक्रम को लेकर युवाओं में विशेष उत्साह देखा गया है। डांडिया रास हेतु महिलाएं, बालक-बालिकाएं व युवक युवतियों ने शिरकत कर देर रात्रि तक माता के गरबो की धुन पर गरबा खेला जा रहा है।

परिषद के हितेश व्यास व भोपाजी गणेशलाल औदिच्य ईडाणा ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि परम संरक्षक प्रेमशंकर गोन्दावत, शांतिलाल हीरावत, शिवलाल औदिच्य ईडाणा थे। कोषाध्यक्ष मांगीलाल पतावत, जमनेश डूंगावत व विजय डूंगावत ने बताया कि पाण्डाल को रंग-बिरंगी रोशनी से सजाया गया। वहीं औदिच्य समाज की महिलाएं एवं पुरूष ने एक साथ हाथों में तलवार एवं सिर पर मेवाड़ी मोठड़ा पहनकर गरबा किया। शनिवार को मूति विसर्जन का आयोजन किया जाएगा उससे पूर्व वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ हवन किया जाएगा उसके बाद डीजे की मधुर धुन के साथ विशाल शोभायात्रा निकाली जाएगी।

Next Story