अशोक नगर में विद्या प्रमाण कन्या छात्रावास का भव्य लोकापर्ण

उदयपुर,। अशोक नगर स्थित शिवलाल मोहनलाल टाया चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा निर्मित एवं संचालित विद्या प्रमाण कन्या छात्रावास का विधिवत भव्य लोकार्पण किया गया । कन्या छात्रावास अशोक नगर में 5800 वर्ग फीट प्लोट पर 33 कमरों का निर्माण किया गया है। जिसमें 66 छात्राएं रह सकेंगी। सभी कमरे पूर्ण सुविधायुक्त, सुसज्जित हैं। इस छात्रावास में छात्राओं को भोजन, अल्पाहार आदि की शुद्ध जैन रूप से व्यवस्था की गई है।

शिवलाल मोहनलाल टाया चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष महेंद्र टाया ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्यपाल पंजाब एंव प्रशासन चण्डीगढ़ गुलाबचंद कटारिया थे। विशिष्ट अतिथि उदयपुर शहर विधायक ताराचंद जैन एवं उदयपुर नगर के महापोर गोवीद टॉंक थे। समारोह में शिवलाल मोहनलाल टाया चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष महेंद्र टाया, सवित्री टाया एवं ट्रस्टी नरेंद्र टाया, प्रभा टाया, अमित टाया, पुनीत टाया, नेमीचंद जैन, विजय जैन, प्रकाश जैन, डॉ. अनिल कोठारी आदि का राजेश टाया द्वारा अतिथियों का स्वागत एवं अभिनंदन किया गया।

इस अवसर पर महामहीम गुलाबचंद कटारिया ने उक्त अवसर पर कहा कि शहर के मध्य में इतना अच्छा और बड़ा छात्रावास बना कर टाया परिवार ने बहुत पुण्य का कार्य किया है तथा कहा कि इसके नियम थोड़े सख्त बनावें ताकि कन्याओं की सुरक्षा रह सके। राज्यपाल कटारिया द्वारा निर्मल हड़पावत का भी सम्मान किया जिन्होंने उक्त परिसर को अपनी निशुल्क सेवाएं दी।

समारोह में शहर के गणमान्य नागरिक बी .एच, बापना यू.सी.सी.आई. पेटर्न, वीरेंद्र सिरोया यू.सी.सी.आई. पूर्व अध्यक्ष, निर्मल सिंघवी पूर्व रोटरी डिस्ट्रिक्ट गर्वनर, मनीष गलूंडिया यू.सी.सी.आई वरिष्ठ उपाध्यक्ष, किरण जैन, भाजपा शहर महिला महामंत्री, महावीर चपलोत जीतो पदाधिकारी, रोटरी क्लब उदयपुर के पदाधिकारी एंव सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारी उपस्थित थे। छात्रावास की वास्तु ,शुद्धि हेतु पूजन, विधान व हवन की मांगलिक क्रियाएं पंडित अंकित कुमार जैन शास्त्री द्वारा कराई गई । इस अवसर पर दिगम्बर जैन बीसा नसिहपुरा के सदस्य उपस्थित रहे।

Next Story