आशान्वित जिला व ब्लॉक तथा संपूर्णता अभियान की समीक्षा बैठक

उदयपुर, । नीति आयोग के तत्वावधान में देश भर में संचालित आशान्वित जिला व ब्लॉक कार्यक्रम तथा संपूर्णता अभियान की प्रदेश में प्रगति की समीक्षा बैठक सोमवार को मुख्य सचिव सुधांश पंत की अध्यक्षता में वीडियो कांफ्रेन्स के माध्यम से हुई। उदयपुर से जिला कलक्टर अरविन्द पोसवाल, सीईओ जिला परिषद हेमेंद्र नागर, सीपीओ पुनीत शर्मा, नीति आयोग की प्रतिनिधि सुश्री अपूर्वा सहित सभी संबंधित विभागों के अधिकारी भी वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से बैठक में शामिल हुए।

मुख्य सचिव श्री पंत ने कहा कि आशान्वित जिला व ब्लॉक कार्यक्रम केंद्र सरकार की प्राथमिकता में शामिल है। ऐसे में सभी जिला कलक्टर्स इसे गंभीरता से लेते हुए खुद इस कार्यक्रम की निगरानी करें तथा अपेक्षित प्रगति सुनिश्चित करें। उन्होंने आशान्वित जिला कार्यक्रम में शामिल प्रदेश के पांच जिलों बारां, धौलपुर, जैसलमेर, करौली और सिरोही में अभियान की प्रगति की समीक्षा की। विभिन्न पैरामीटर्स पर जिलों की परफॉर्मेंस की जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने आशान्वित ब्लॉक कार्यक्रम में शामिल राजस्थान के 27 जिलों के 27 ब्लॉक की भी संपूर्ण जानकारी लेते हुए प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने गत 1 जुलाई से 30 सितम्बर तक चलाए गए संपूर्णता अभियान की प्रगति की भी जानकारी लेते हुए सभी संबंधित अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए।

Next Story