मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने की तैयारियों की समीक्षा वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से ली बैठक


उदयपुर, । भारत निर्वाचन आयोग की ओर से विधानसभा उपचुनाव-2024 की घोषणा के साथ ही राज्य निर्वाचन विभाग ने निष्पक्ष, पारदर्शी और शांतिपूर्ण निर्वाचन प्रक्रिया को लेकर कवायद तेज कर दी है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवीन महाजन ने बुधवार को उपचुनाव वाले जिलों के अधिकारियों की वीडियो कांफ्रेन्स के माध्यम से बैठक लेकर चुनाव तैयारियों की समीक्षा की।

बैठक में उदयपुर से जिला निर्वाचन अधिकारी अरविन्द पोसवाल ने सलूम्बर विधानसभा उप चुनाव को लेकर अब तक की तैयारियों से अवगत कराया। उन्होंने मतदाता सूची, मतदान केंद्र, ईवीएम-वीवीपेट रेण्डमाइजेशन, कार्मिकों का नियोजन व प्रशिक्षण, अभ्यर्थियों के आपराधिक मामलों के प्रकाशन की कार्ययोजना, निर्वाचन व्यय निगरानी, स्वीप गतिविधियों की कार्ययोजना, मीडिया सेल, पेड न्यूज और एमसीएमसी, मतदाता सूचना पर्ची, ब्रेल मतदाता सूचना पर्ची, महिला, दिव्यांगजन व युवा मतदान केंद्र, ग्रीन बूथ आदि की तैयारियों से अवगत कराया। इसके अलावा मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान कानून व्यवस्था को लेकर भी पुलिस अधीक्षक उदयपुर योगेश गोयल और पुलिस अधीक्षक सलूम्बर राजेश कुमार से जानकारी ली। वीसी में उप जिला निर्वाचन अधिकारी दीपेंद्रसिंह राठौड़, एडीएम सिटी वारसिंह, सीईओ जिला परिषद हेमेंद्र नागर, सलूम्बर रिटर्निंग अधिकारी पर्वतसिंह, एमसीएमसी प्रकोष्ठ प्रभारी संयुक्त निदेशक जनसंपर्क डॉ कमलेश शर्मा, सीपीओ पुनीत शर्मा आदि भी उपस्थित रहे।

Next Story