विभिन्न गतिविधियों पर प्रभावी निगरानी के लिए प्रभारी और अतिरिक्त प्रभारी नियुक्त
उदयपुर, । जिले में सलूंबर विधानसभा के उपचुनाव के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी कलेक्टर अरविंद कुमार पोसवाल ने विभिन्न गतिविधियों पर प्रभावी निगरानी के लिए प्रभारी व अतिरिक्त प्रभारी अधिकारी नियुक्त किए हैं।
जिला निर्वाचन अधिकारी के आदेश अनुसार मीडिया, पेड न्यूज एवं एमसीएमसी प्रकोष्ठ के लिए सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय के संयुक्त निदेशक डॉ.कमलेश शर्मा को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया है। वही जिला परिषद सलूंबर के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी दिनेश सिंह पाटीदार को कार्मिक, स्वीप व आचार संहिता प्रकोष्ठ, सलूंबर के अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट राजलक्ष्मी गहलोत व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक को कानून व्यवस्था एवं क्रिटिकल मतदान केंद्र प्रकोष्ठ, सलूंबर जिला परिवहन अधिकारी सुरेंद्र सिंह गुलिया को वाहन व्यवस्था प्रकोष्ठ व सलूंबर के सहायक जनसंपर्क अधिकारी पुष्पक मीणा को मीडिया व पेड न्यूज प्रकोष्ठ में अतिरिक्त प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया है।