शादी के साल-दो साल में आपसी मनमुटाव के बाद उजड़ते घर को पुन: विस्थापित करेगें : बागड़ी

शादी के साल-दो साल में आपसी मनमुटाव के बाद उजड़ते घर को पुन: विस्थापित करेगें : बागड़ी
X

उदयपुर, । श्री खटीक समाज राष्ट्रीय संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष आकाश बागड़ी एवं संस्थापक जय निमावत ने संयुक्त रूप से समाज को आव्हान करते हुए कहां कि समाज में लडक़ा एवं लडक़ी की शादी के एक-दो साल में आपसी मनमुटाव के कारण अलग हो रहे परिवारों को एक जाजम पर बैठाकर पुन: विस्थापित करना श्री खटीक समाज राष्ट्रीय संगठन की मुख्य पहल होगी। बागड़ी ने बताया कि बचपन में हुई शादियों के बाद युवा अवस्था में युवक-युवतियों में आपसी कोई मनमुटाव हो जाता है जिससे घर टूटने के कागार पर आ जाता है। इसलिए संगठन ने यह निर्णय लेते हुए युवक-युवतियों को आपस में बैठाकर उनके हित का कार्य किया जाएगा। ताकि समाज के पंचों द्वारा एक जाजम पर वर एवं वधु दोनों के परिजनों को बुलाकर आपसी रजामंदी करवा कर पुन: टूटे हुए घर को पुन: सुचारू रूप से शुरू करने की पहल की जाएगी। वहीं बागड़ी ने बताया कि श्री खटीक समाज राष्ट्रीय संगठन ने अभी तक कई लोगों के घरों को उजडऩे से बचाया और कई लोगों को कानून की जंजाल में पडऩे से छुड़ाया। संगठन की ओर से एक अच्छी मुहिम चल रही है जिसमें हम घर तोडने नहीं, घर जोडने का काम कर रहे हैं। जहां कहीं भी हमें परिवार में आपसी मनमुटाव का पता चलता हैं तो संगठन के पदाधिकारी वहां जाजम पर बैठकर आपस में सौहाद्र्रपूर्ण निपटारा करवा रहे हैं। अब तक ऐसे कई परिवारों और दंपती का संगठन के पदाधिकारियों ने घर जोडा है। इस अवसर पर संस्थानप जय निमावत, राष्ट्रीय महासचिव पीसी चावल, राष्ट्रीय महामंत्री पूरण चौहान, देहात जिलाध्यक्ष केसुलाल डीडवानिया, प्रभुलाल सामरिया व जिला उपाध्यक्ष राहुल बागड़ी आदि मौजूद।

Next Story