श्री खटीक समाज राष्ट्रीय संगठन का पहला सामूहिक विवाह समारोह बसंत पंचमी को

श्री खटीक समाज राष्ट्रीय संगठन का पहला सामूहिक विवाह समारोह बसंत पंचमी को
X

उदयपुर,। खटीक समाज का नि:शुल्क सामूहिक विवाह समारोह को लेकर श्री खटीक समाज राष्ट्रीय संगठन की कोर कार्यकारिणी की बैठक शुक्रवार को प्रताप नगर स्थित निजी होटल में श्री खटीक समाज राष्ट्रीय संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष आकाश बागड़ी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष आकाश बागड़ी एवं संस्थापक जय निमावत ने बताया कि आगामी वसंत पंचमी को एक बार फिर खटीक समाज राष्ट्रीय संगठन पुन: एक नए संकल्प के साथ सामाजिक तौर पर अपना परिचय दे रहा है। आगामी 2 फरवरी 2025 बसंत पंचमी को श्री खटीक समाज राष्ट्रीय संगठन की ओर से पहला नि:शुल्क सामूहिक विवाह का आयोजन किया जाएगा। जिसकी तैयारियों को लेकर संगठन के पदाधिकारियों की बैठक सम्पन्न हुई। बागड़ी ने बताया कि नि:शुल्क सामूहिक विवाह को मूर्त रूप देने के लिए कई प्रकार की अलग-अलग समितियों का गठन कर अपने-अपने कार्यों की जिम्मेदारियों सौंपी गई। वहीं शरद पूर्णिमा के शुभ अवसर अभिजित मर्हूत में नि:शुल्क सामूहिक विवाह को पूर्ण करने के लिए सूरजपोल स्थित फतह स्कूल परिसर को बुक करवाया गया जहां सामूहिक विवाह के सारे कार्य पूर्ण होगें। वसंत पंचमी पर निशुल्क 21 जोड़ों का सामूहिक विवाह करने के संकल्प के साथ मातृशक्ति एवं महिला कार्यकारिणी सदस्यों को आगे लेकर इस कार्य सम्पन्न कराया जाएगा।

राष्ट्रीय महामंत्री पूरण चौहान व राष्ट्रीय महासचिव पीसी चावला ने बताया कि सामूहिक विवाह को लेकर श्री खटीक समाज राष्ट्रीय संगठन के पदाधिकारियों द्वारा सोमवार से रजिस्टे्रशन के लिए सूरजपोल स्थित कार्यालय पर शुभारंभ किया जाएगा।

देहात जिलाध्यक्ष केसुलाल डिडवानिया एवं जिला उपाध्यक्ष राहुल बागड़ी ने बताया कि सामूहिक विवाह को लेकर हाथीपोल स्थित ठाकुर जी मंदिर प्रांगण से शोभायात्रा बिन्दौली के रूप में प्रारम्भ होकर अश्विनी बाजार, देहली गेट, बापू बाजार, सूरजपोल चौराह होते हुए सामूहिक विवाह परिसर फतह स्कूल प्रांगण में पहुंचेगी। जहां वर निकासी, सामूहिक तोरण, महाआरती आदि कार्य सम्पन्न होगें। बाद सभी जोड़ों को मंच पर बिठा कर सभी को वरमाला करवाई जाएगी। उसके बाद सभी वर/वधु का पाणिग्रहण संस्कार व फेरें होंगे तथा आठंवा वचन के रूप में जीवन भर साथ रहने का स्टाम्प पेपर पर भी लिखवाया जाएंगा। उसके बाद खटीक समाज का सामूहिक स्वामीवाल्सल्य का आयोजन भी होगा।

बैठक में अध्यक्ष आकाश बागड़ी, संस्थापक जय निमावत, राष्ट्रीय महासचिव पीसी चावला, राष्ट्रीय महामंत्री पूरण चौहान, देहात जिलाध्यक्ष केसुलाल डिडवानिया, विजय निमावत, राजेश निमावत, देहात जिला उपाध्यक्ष राहुल बागड़ी, प्रिंस बागड़ी, राजेश खटीक, राजू चौहान, मयंक खटीक, प्रवीण खटीक, रोनक खटीक, राहुल चौहान सहित पदाधिकारी एवं सदस्य मौजूद रहे।

Next Story