रविश मुण्डलिया अध्यक्ष, भूपेन्द्र मुण्डफोड़ा सचिव बने

उदयपुर, । श्री दिगम्बर जैन दसा नागदा समाज की प्रतिनिधि संस्था जैन युवा परिषद के द्विवार्षिक चुनाव रविवार को आयड़ स्थित श्री चन्दाप्रभु दिगम्बर जैन मंदिर में आयोजित हुए। जैन युवा परिषद के संरक्षक राजेश गदावत व विक्रम देवड़ा ने बताया कि द्विवर्षीय वार्षिक चुनाव में सर्व सम्मति से जैन युवा परिषद उदयपुर के अध्यक्ष पद पर रविश मुण्डलिया को पुन: निर्विरोध निर्वाचित किया गया। वहीं सचिव पद पर भूपेन्द्र मुण्डफोड़ा का भी निर्विरोध निर्वाचन किया गया। इस अवसर पर डॉ. सुरेश मुण्डफोड़ा, विजय गदावत, जितेन्द्र जोलावत, रितेश बोहरा, यशवंत पूंजावत, नितिन कोठारी, महावीर बोहरा, जितेश खलुडिय़ा, मुकेश गदावत आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन लोकेश जोलावत ने किया।

Next Story