मुर्गी पालकों को पोल्ट्री पिंजरा व मुर्गी आहार का निःशुल्क वितरण

उदयपुर, । प्रधानमंत्री आदि आदर्श ग्राम योजना के अंतर्गत मंगलवार को धार ग्राम पंचायत में चयनित एवं प्रशिक्षित मुर्गी पालकों को 22 पोल्ट्री पिंजरा तथा 50 किलो मुर्गी आहार का निःशुल्क वितरण किया गया।

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि बड़गांव प्रधान प्रतिभा नागदा ने पशुपालकों को पोल्ट्री पिंजरा व मुर्गी आहार वितरित कर मुर्गी पालन को आमदनी का जरिया बनाने एवं मुर्गी पालन से आमदनी बढ़ाने लिए आह्वान किया। अतिरिक्त निदेशक डॉ. शरद अरोड़ा ने मुर्गी पालकों को मेवाड़ी स्थानीय भाषा में मुर्गियों की व्यवस्थित देखभाल करने एवं मुर्गी पालन को व्यवसाय के रूप में अपनाने के साथ इस योजना की जानकारी दी। योजना प्रभारी डॉ.हंस कुमार जैन ने बताया कि दो दिवसीय प्रशिक्षण में मुर्गी पालकों को इन पोल्ट्री पिंजरा व मुर्गियों के लिए पौष्टिक आहार की जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन शिविर प्रभारी डॉ. दत्तात्रेय चौधरी ने किया।

Next Story