सीए इन्टरमीडिएट और सीए फाउन्डेशन की परिक्षा का परिणाम घोषित हुआ

उदयपुर, 30 अक्टूबर। द इन्स्टीटयूट् ऑफ चार्टर्ड एकाउन्टेन्टस ऑफ इंडिया की ओर से पहली बार सितम्बर माह में हुए सीए इंटरमीडियट और सीए फाउन्डेशन (सितम्बर 2024) का परिणाम बुधवार को घोषित किया गया। उदयपुर ब्रंाच अध्यक्ष सीए रौनक जैन ने उदयपुर केन्द्रों का परिणाम घोषित करते हुए बताया कि सीए इंटरमीडियट का ऑल इंडिया रिजल्ट दोनों गु्रप में 5.66 प्रतिशत, प्रथम ग्रुप 15.17 प्रतिशत और द्वितीय ग्रुप में 15.99 प्रतिशत रहा। उदयपुर में इंटरमीडियट में कुल 96 विद्यार्थी बैठे, जिसमें से 07 विद्यार्थी दोनों ग्रुप,10 विद्यार्थी प्रथम ग्रुप व 01 विद्यार्थी द्वितीय गु्रप में पास हुए। उदयपुर जिले से सीए इन्टरमीडियट में सिटी रेंक में तब्बसुम नाथ प्रथम स्थान, आस्था जैन द्वितीय स्थान, सिद्वार्थ जैन तृतीय स्थान, विनीत जैन चतुर्थ स्थान और अदिती सिंह पांचवे स्थान पर रहे। इसी तरह सीए फाउन्डेशन का ऑल इंडिया रिजल्ट 19.67 प्रतिशत रहा और उदयपुर केन्द्र से 317 विधार्थी परीक्षा में बैठे, जिसमें 71 विद्यार्थी पास हुए।

Next Story