मतदान कार्मिकों व सुरक्षाकर्मियों के निःशुल्क उपचार के निर्देश
उदयपुर, । चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त शासन सचिव ने एक आदेश जारी कर विधानसभा उपचुनाव के तहत नियुक्त सीएपीएफ एसएपी कार्मिकों को कैशलेस उपचार सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। संयुक्त शासन सचिव गौरव बजाड़ ने निदेशक राजमेस तथा प्राचार्य आरएनटी मेडिकल कॉलेज उदयपुर को जारी निर्देश में कहा कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार उपचुनाव के दौरान ड्यूटी पर तैनात कार्मिकों तथा मतदान दलों को बीमार होने अथवा घायल होने की स्थिति में अविलम्ब अच्छे अस्पताल में निःशुल्क उपचार सुविधा मुहैया कराई जाएगी।
Next Story